place Current Pin : 822114
Loading...


आईईएल में शतचंडी महायज्ञ एवं मां काली व हनुमानजी का प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

location_on गोमिया न्यूज access_time 06-May-25, 11:53 AM

👁 64 | toll 62



Anonymous
Public

आईईएल। गोमिया प्रखंड के गवर्नमेंट कॉलोनी स्थित काली मंदिर परिसर में श्री शतचंडी महायज्ञ एवं मां काली व हनुमानजी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 5 से 9 मई तक किया गया है. सोमवार को काली मंदिर परिसर से गाजे बाजे एवं जयकारे के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जो खम्हरा स्थित कोनार नदी तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरकर पुनः यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया. कलश यात्रा में गोमिया के पूर्व विधायक डा लंबोदर महतो सहित अन्य कई लोग शामिल हुए। इस दौरान पूर्व विधायक डा लंबोदर महतो ने कहा कि महायज्ञ के आयोजन से क्षेत्र में धार्मिक वातावरण कायम हो जाता है और मन को शांति मिलती है. इसी प्रकार इसके आयोजन से क्षेत्र का वातावरण भी शुद्ध हो जाता है. महायज्ञ के दौरान मंडप प्रवेश,जलाधिवास,पूजन, अरणी मंथन,अन्नाधिवास,मूर्ति स्नपन,मंदिर स्नपन,महाआरती, प्रतिमा नगर भ्रमण, प्राण प्रतिष्ठा समारोह, महाभोग प्रसाद वितरण,भंडारा आदि का कार्यक्रम किया जाएगा. वहीं रोजाना शाम में श्री मद जगतगुरू राजगोपालाचार्य जी महाराज एवं श्री मधुसूदनाचार्य जी महाराज द्वारा संगीतमय प्रवचन का कार्यक्रम किया जाएगा. मौके पर पूर्व विधायक डा लंबोदर महतो सहित सर्वानंद श्रीवास्तव, संतोष नायक, रामप्रताप यादव, जीतू पांडेय, अशोक यादव, वासु यादव, राम अनुज सिंह, राजीव कुमार सिंह, गजेंद्र सिंह, आशीष कुमार आदि उपस्थित थे।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play