गोमिया थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाना मेरी पहली प्राथमिकता - रवि कुमार
आईईएल। गोमिया थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में रवि कुमार ने योगदान दिया। इस दौरान थाना प्रभारी रवि कुमार ने कहा कि गोमिया थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाया जाएगा और इसके लिए थाना क्षेत्र में निर्धारित समयों पर गश्ती अभियान चलाया जाएगा एवं असमाजिक तत्व जैसे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। कहा कि थाना क्षेत्र में कोई भी अवैध धंधा किसी भी सूरत पर नहीं चलने दिया जाएगा। एवं लोगों की कोई भी समस्या हो तो वे थाना आकर निसंकोच अपनी बातों को रख सकते हैं, थाना से संबंधित हर प्रकार की समस्याओं का समाधान के लिए गोमिया पुलिस सदैव तत्पर है। तत्पश्चात पुलिस जनता के सभी तरह के समस्याओं को सुलझाने सहित क्षेत्र कि अमन चैन बहाल रहे उन्ही अनुरूप कार्य किया जायेगा। वहीं आगे गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार ने कहा कि बढ़ते साईबर क्राइम की रोकथाम के लिए गोमिया थाना पुलिस काफी सक्रिय है एवं थाना के विभिन्न क्षेत्रों में साईबर रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। वहीं पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतरीन सामंजस्य स्थापित किया जाएगा।