गोमिया। गोमिया अंचल कार्यालय परिसर में राजस्व संबंधी कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक अंचल अधिकारी आफताब आलम के अध्यक्षता में आयोजित हुआ। वहीं इस बैठक में अंचल के कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे। तत्पश्चात बैठक में अंचल अधिकारी आफताब आलम ने राजस्व संबंधी कार्यों को लेकर समीक्षा भी किए एवं अंचल कर्मियों को कई आवश्यक महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। वहीं इस संबंध में अंचल अधिकारी आफताब आलम ने बताया कि राजस्व कार्यों को लेकर अंचल कर्मियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर राजस्व से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया एवं अंचल से संबंधित कार्यों में तेजी लाने का निर्देश भी दिया गया। इस बैठक में अंचल निरीक्षक आनंद भारती, कुमार गौतम, उत्तम कुमार प्रजापति, भागीरथ महतो, कम्प्यूटर ऑपरेटर सोनू कुमार यादव, अमर कुमार, अहमद रजा, अनूप तुरी उपस्थित थे।