गोमिया। गोमिया आरपीएफ पोस्ट में विदाई समारोह आयोजित हुआ। वहीं इस समारोह में आरपीएफ गोमिया में पदस्थापित जितेन्द्र कुमार शर्मा को स्थानांतरण होने पर ससम्मान विदाई दिया गया। इस दौरान आरपीएफ पोस्ट के थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि विभाग में विदाई होना एक विभागीय प्रक्रिया है इस प्रक्रिया से हर किसी को गुजरना पड़ता है। वहीं गोमिया आरपीएफ परिवार जितेन्द्र कुमार शर्मा के कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता, वे अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा सक्रिय रहते थे। इस दौरान प्रधान आरक्षी भोला साव, यशराज मीणा, रजनीश कुमार, कुंदन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।