पुणे, महाराष्ट्र में 19 अप्रैल 2025 को डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती पर अयोजित अल्पसंख्यक युवा संसद में झारखंड राज्य के तरफ से डॉ ताहा रेयाज अपनी बात रखेंगे
पुणे में अयोजित इस कार्यक्रम में पूरे देश से हज़ारो युवा इस कार्यक्रम में भाग लेंगे
कार्यक्रम का मुख्य मुद्दा भारत देश के अल्पसंख्यकों के होनाहार और काबिल युवा नेतृत्व की खोज करना है,
महाराष्ट्र में अयोजित इस कार्यक्रम में देश के तमाम अल्पसंख्यकों के बड़े नेता शामिल होंगे और मुल्क में अल्पसंख्यकों के हालात पर चर्चा करेंगे
इस कार्यक्रम में देश के अल्पसंख्यकों के बड़े नेता हैदराबाद से संसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी, महाराष्ट्र से वारिश पठान, इम्तियाज जलील, कश्मीर से संसद आगा रुहल्ला मेहंदी, और देश के तमाम बड़े नेताओं के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे
गौरतलब हो कि भारत सरकार द्वार लाए गए, नए वक्फ संशोधन बिल पर भी युवा पीढ़ी के साथ इस पर चर्चा होगी
पुणे में डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती पर अयोजित इस कार्यक्रम में युवा पीढ़ी को शीर्ष नेतृत्व से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा
महाराष्ट्र में झारखंड की तरफ से अपनी प्रतिनिधित्वा करने पर डॉक्टर ताहा रेयाज ने बताया कि वो इस बात से खुश है और पूरी कोसिस रहेगी कि अपनी बात मजबूती के साथ पुणे महाराष्ट्र में रखें
इस से पूर्व डॉ. रेयाज ने झारखंड युवा सदन 2024 में अपने गढ़वा जिले का प्रतिनिधित्ववा किया था, और साथ ही नई दिल्ली में अयोजित संसद राष्ट्रीय युवा संसद में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्ववा किया था, 2025 में अयोजित विकसित भारत युवा संसद में भी डॉ ताहा ने गढ़वा जिला का प्रतिनिधित्व किया था
डॉ ताहा के इस सफ़लता से लोगो ने ख़ुशी जताई है, तथा उन्हें आशा है कि भविष्य में डॉ ताहा रेयाज़ एक बडा नेतृत्व करें |