जितेन्द्र पासवान
आईईएल। आईईएल थाना परिसर में रामनवमी, ईद और सरहुल त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई वहीं बैठक की अध्यक्षता गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो ने किया। इस दौरान गोमिया अंचल अधिकारी आफताब आलम, पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, सब इंस्पेक्टर अभिषेक किशोर, बिमल शर्मा, एवं जितेन्द्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। बता दें कि बैठक में आगामी त्योहारों, ईद, सरहुल, चैती छठ महापर्व और रामनवमी को लेकर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने पर चर्चा की गई। तत्पश्चात बैठक में निर्देश दिया गया कि रामनवमी के अवसर पर विभिन्न अखाड़ों को थाना में आवेदन समर्पित करना होगा। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाने और डीजे के ध्वनि स्तर को नियंत्रित रखने का निर्देश दिया गया। वहीं, आइइएल गवर्नमेंट कॉलोनी में चैती दुर्गा पूजा के दौरान पूजा समिति के सदस्यों को सतर्क रहने और पुलिस द्वारा विशेष गश्ती अभियान चलाने की जानकारी दी गई।
प्रशासन ने लोगों से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को दें। ईद और सरहुल भी आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने का आग्रह किया गया। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए अंचल अधिकारी आफताब आलम ने कहा कि आगामी ईद, रामनवमी और सरहुल की त्यौहारों को आपस में मिल जुल कर आपसी भाईचारे के साथ शांति पूर्ण तरीके से मनाएं। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करें। वहीं गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने कहा कि ईद और रामनवमी भाईचारे का पर्व है। इसे प्रेम और शांति के साथ मनाना चाहिए। अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस के द्वारा कड़ी निगरानी रखी जायेगी तत्पश्चात क्षेत्र में गश्ती भी बढ़ा दी गई है। गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रहेगी, बिना पुष्टि के कोई भी सूचना या पोस्ट साझा करने पर कार्रवाई होगी। वहीं आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो ने कहा कि ईद और रामनवमी का त्यौहार आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं एवं माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को चिह्नित कर उन पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। लोगों को आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गयी, कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधियां और विवाद की सूचना मिलने पर तुरंत प्रशासन को दें। बैठक में जिप सदस्य डॉ. सुरेंद्र राज, ससबेडा पूर्वी पंचायत के मुखिया मुखिया अंशु कुमारी, ससबेडा पश्चिमी पंचायत के मुखिया शांति देवी, खम्हरा पंचायत के मुखिया बंटी उरांव, पंचायत समिति सदस्य हरि सिंह, प्रवीण कुमार यादव, सुशीला देवी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय उर्फ टिल्लू पांडेय , यूनियन नेता शंकर पासवान, पूर्व उप मुखिया चंदन पासवान, समाजसेवी अब्दुल सत्तार, समाजसेवी नसीम अंसारी, सिकंदर अंसारी, धनेश्वर रविदास, सोनाराम बेसरा, गंदौरी राम, मो. समीम, मो. सुलेमान, दीपक ठाकुर, नसीम अंसारी, मंजूर इलाही, वार्ड सदस्य सुमित कुमार, पूनम देवी,आईईएल थाना के सअनि प्रेस टुडू, आरक्षी हेमंत कुमार, स्वपन कुमार दुबे, नीरज भारती, चालक आरक्षी संतोष मंडल, चालक विपिन कुमार, विश्वजीत कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।