आईईएल। गोमिया के लटकुट्टा बस्ती स्थित गंजौरी माता मंदिर के प्रांगण में चैत्ती दुर्गा पूजा को लेकर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंकर पासवान के अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। वहीं बैठक की संचालन कमेटी के सचिव रामेश्वर ठाकुर ने किया। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से पूर्व उप मुखिया चंदन पासवान,महेंद्र पासवान, दिलीप पासवान, रामनाथ यादव, महिपाल प्रसाद,गणेश पासवान मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंजौरी माता मंदिर में नवरात्र दुर्गा पूजा पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। बता दें कि गंजौरी माता मंदिर में कई दशकों पूर्व से ही पूजा हर्षोल्लास पूर्वक होता है। इस संबंध में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंकर पासवान ने कहा कि गंजौरी माता मंदिर में चैत्ती दुर्गा पूजा को लेकर मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा बैठक किया गया। एवं धूमधाम से चैती दुर्गा पूजा मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। वहीं श्री पासवान ने आगे कहा कि यह मंदिर काफी दशकों पुराना है यह हमारे गांव के शक्ति, एकता का प्रतीक है। वहीं पूर्व उप मुखिया चंदन पासवान ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता के मंदिर में पूरे विधिवत् रूप से नवरात्र दुर्गा पूजा किया जाएगा। वहीं बैठक में मुख्य रूप से दिलीप पासवान, कारू पासवान, बिगन पासवान, गणेश पासवान, गोपाल पांडेय, श्रवण सिंह, दीपक यादव, राहुल राज पासवान, रोहित यादव, उपेन्द्र पासवान, कपिल पासवान, सुधीर पासवान, विक्की यादव, बबलू यादव सहित काफी संख्या में मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद थे।