place Current Pin : 822114
Loading...


पलामू एनवाईकेएस और एनएसएस ने संयुक्त रूप से किआ गढ़वा के लाल डॉ.ताहा रेयाज को सम्मानित |

location_on Jharkhand access_time 25-Mar-25, 07:13 AM

👁 38 | toll 24



Anonymous
Public

एनएसएस पलामू और एनवाईकेएस ने गढ़वा के युवा डॉ ताहा रेयाज़ को दिनांक 24 -03 -25 को सम्मानित , डॉ. रेयाज़ को पलामू एनएसएस के नोडल पदाधिकारी श्री कमलेश सिन्हा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, इस मौके पर गढ़वा और पलामू के एनएसएस के सभी पधादिकारी गण मौजुद रहे श्री कमलेश सिन्हा ने बताया कि डॉ ताहा रेयाज एक बहुत ही प्रतिभावान युवा है जिनका भविष्य बहुत ही उज्जवल है, डॉ रेयाज के भासन में उच्चतम कोटि की शिक्षा की भाषा नजर आती है और साथ ही इतने कम उम्र में जो लगन है और उसमें से युवाओं के बीच में जो इनके लिए प्रेम है वो सम्माननीय जनक है सारे पढ पधादिकारी गण ने बताया कि डॉ. रेयाज पिछले दोनों पलामू के युवाओं के बीच आकार अपनी बात राखी, उस्से उनके बीच एक नई उत्साह देखने को मिली झारखण्ड के इस माटी के लाल को जिस प्रकार से युवाओं के बीच प्रेम देखने को मिल रहा है, वाह हमारे गढ़वा जिला के लिए सम्मनजनक विषय है डॉक्टर ताहा रेयाज़ ने बताया कि ये जो भी आज उनको सम्मान मिल रहा है, ये उनकी माता- पिता जी का आशीर्वाद है , गुरुजनों का आशीर्वाद है, युवा साथियों का प्रेम है ,उन्नहोन बताया कि वो अपने जीवन समाजसेवा को समर्पित करना चाहेंगे, इसके लिए बस झारखंड के लोगों का आशीर्वाद चाहिए इस समाचार के माध्यम से मैं आपको बता दूं कि डॉक्टर ताहा रेयाज़, ने पिछले वर्ष अपने जिला का प्रतिनिधित्व झारखंड युवा सदन में किया था, साथ ही साथ गर्व की बात है कि इसी वर्ष संसद राष्ट्रीय मे गढ़वा के लाल ने पूरे झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्ववा कर के अपने राज्य का नाम रौशन किया था|



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play