दिनांक 21-03-25 को भारत सरकार द्वारा अयोजित भारत राष्ट्रीय युवा संसद जपला के एके सिंह कॉलेज में अयोजित किया गया था, इस मौके पर झारखंड के युवा संसद का प्रतिनिधिवा कर चुके डॉ ताहा रेयाज़ इस प्रोग्राम में भाग ले रहे पूरे पलामू प्रमंडल से आए हुए युवाओं का हौसला अफ़ज़ाई करने के लिए पाहोन्चे, इसे देख कर एके सिंह कॉलेज में आए सभी युवाओं में हर्ष का माहौल था,
इस प्रोग्राम में तकरीबन 200 लोगो ने भाग लिया, डॉ. रेयाज़ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भारत सरकार की ये अनोखी सोच सभी लोगो के इस पर अलग मत है परंतु आज का युवा क्या सोचता है ये मायने रखता है
, डॉ. ताहा ने युवाओं से निर्भय होकर पूरे आत्मविश्वास से अपनी बात रखने को कहा, साथ ही सभी युवाओं को भरोसा दिलाया कि अगर कोई परेशान है तो डॉ. ता के लिए किसी युवा को आती है तो डॉक्टर ताहा आपके भाई के रूप में आपके साथ खड़ा रहेगा
इस कार्यक्रम में लातेहार और गढ़वा से सभी युवाओं ने विकसित भारत पर अपने विचार रखे, इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रचार और सारे प्रोफेसर के साथ पलामू के एनएसएस के प्रमुख समन्वयक, तथा मुख्य अतिथि के रूप में जपला के आदर्श एसडीएम साहब मौजुद रहे |