आईईएल। होली त्यौहार को लेकर आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो ने कहा कि होली का त्यौहार शांतिपूर्वक एवं सौहार्द वातावरण में शांति और उल्लास तथा आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। वहीं होली त्यौहार पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों को भी सजग रहने की आवश्यकता है। तत्पश्चात होली के दिन किसी को भी जबरदस्ती रंग या गुलाल नहीं लगाना है और जो स्वेच्छा से रंग या अबीर लगाते हैं तो उन्हें रंग लगा सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि कुछ लोग नशा का सेवन कर हुड़दंग करने की कोशिश करते हैं, उस जगह पर सचेत रहने की आवश्यकता है। छोटी मोटी विवाद को अविलंब सलटा देना है और जब बात बढ़ने लगे तो अविलंब स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को सूचित करें। वहीं पुलिस प्रशासन हुड़दंगियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेता है अथवा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी गई है एवं असमाजिक तत्व जैसे लोगों पर पुलिस की पैनी नज़र है।