आईईएल। गोमिया प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत हूरलूंग पंचायत स्थित दुर्गा मंडप परिसर में फाइबर्स ब्लॉक निर्माण कार्य का शिलान्यास बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी विधिवत् रूप से पूजा अर्चना कर किया। वहीं इस दौरान चेयरमैन सुनीता देवी ने कही कि मैं क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर हूं और आगे भी रहूंग, क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कार्य किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी चितरंजन साव, जिला परिषद सदस्य विमला देवी, मुखिया शर्मिला देवी, पंचायत समिति सदस्य जयदेव महतो, दिलीप कुमार महतो एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।