आईईएल थाना परिसर में होली त्यौहार को लेकर शांति का बैठक हुआ आयोजित
आईईएल। आईईएल थाना परिसर में होली त्योहार को लेकर शांति समिति का बैठक आयोजित हुई। वहीं बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो, प्रमुख प्रमिला चौड़े, थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं बीडीओ महादेव कुमार महतो ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना है और त्यौहार पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों को सजग रहना है। इस दिन किसी को भी जबरदस्ती रंग या गुलाल नहीं लगाना है और जो स्वेच्छा से रंग या अबीर लगाते हैं,उन्हें रंग लगा सकते हैं। कहा कि कुछ लोग नशा का सेवन कर हुड़दंग करने की कोशिश करते हैं, उस जगह पर सचेत रहने की आवश्यकता है। छोटी मोटी विवाद को अविलंब सलटा देना है और जब बात बढ़ने लगे तो अविलंब स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को सूचित करें। वहीं आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो ने कहा कि होली का त्यौहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं एवं होली के त्यौहार में नशा पान से दूर रहें। यदि कोई भी हुड़दंग करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को अवश्य दे। तत्पश्चात पुलिस प्रशासन हुड़दंगियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेता है अथवा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो ने आगे बताया कि थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा गश्ती बढ़ा दी गई है एवं असमाजिक तत्व जैसे लोगों पर पुलिस की पैनी नज़र है। वहीं इस मौके पर ससबेड़ा पूर्वी पंचायत के मुखिया अंशु कुमारी, ससबेड़ा पश्चिमी पंचायत के मुखिया शांति देवी, खम्हरा पंचायत के मुखिया बंटी उरांव, सासबेडा पूर्वी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य हरि सिंह, सुशीला देवी, प्रवीण कुमार यादव, एवं यशवंत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी पिंटू पासवान, आईईएल थाना के सब इंस्पेक्टर विमल शर्मा, प्रदीप टोप्पो, सअनी प्रेस टुडू, शशि भूषण कुजूर, मुंशी पी. के. सिंह, आरक्षी हेमंत कुमार, संतोष मंडल, उप मुखिया बासु यादव, वार्ड सदस्य पूनम देवी,जीतू पांडेय, सोनाराम बेसरा,गंदौरी राम, पिंटू पासवान, लेखराज चौहान, बाबूचंद बेसरा आदि लोग उपस्थित थे।