रामगढ़। पुलिस अधीक्षक कार्यालय रामगढ़ ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया, विज्ञप्ति के माध्यम कि गोला थाना अंतर्गत ग्राम सोसोकला में सरस्वती पूजा विसर्जन के क्रम में दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी। इस संबंध में गोला थाना काण्ड संख्या-17/25 दर्ज किया गया था। काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त शमशूल हक उर्फ शमशूल अंसारी पिता नूर मोहम्मद एवं शमीम खान उर्फ मो० शमीम, पिता सुल्तान सफी उर्फ तारो मालिक दोनों पता सोसोकला, थाना-गोला, जिला-रामगढ़ दिनांक-25 फरवरी 2025 को न्यायालय, रामगढ़ में आत्मसमर्पण किये हैं।