place Current Pin : 822114
Loading...


नई दिल्ली संसद , राष्ट्रीय युवा संसद में दहाड़ेगा झारखंडी लाल, झारखंड राज्य के प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित हुए गढ़वा के डॉ ताहा रेयाज |

location_on Jharkhand access_time 26-Feb-25, 07:15 PM

👁 896 | toll 475



Anonymous
Public

झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे डॉ ताहा रेयाज़ : नई दिल्ली में अयोजित हो रहे संसद राष्ट्रीय युवा संसद में झारखंड राज्य से प्रतिनिधित्व करने के लिए गढ़वा के युवा डॉ ताहा रेयाज का चयन किया गया है, यह कार्यक्रम नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में 1 मार्च से 2 मार्च तक दो दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में देश भर के हर राज्य से प्रतिभाशाली युवाओं को चयन कर आमंत्रित किया गया है, नेशनल यूथ पार्लियामेंट में देश के हर कोने से आए हुए युवा भारत देश को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी तक कैसे पहुंचाएगा और इस देश के लोगो के लिए नौकरी पर क्या असर होगा इस पर चर्चा की जाएगी राष्ट्रीय युवा संसद में हर राज्य के प्रतिनिधि करने के लिए युवा अपने-अपने राज्य के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे साथ ही साथ हमारे देश को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था तक कैसे पहुंचाएं और भारतीय अर्थव्यस्था को कैसे पूरी दुनिया में बढ़ावा मिलेगा, साथ ही साथ भारत देश के युवाओं को प्रमुखता से राजनीति में भाग ले कर देश को आगे बढ़ाने की चर्चा होगी | नई दिल्ली में हो रहे इस कार्यक्रम में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए देश के प्रमुख राजनेता भी शामिल होंगे, जो हर राज्य के आने वाले युवाओं से उनके क्षेत्र की समस्याएं पर चर्चा करेंगे और युवाओं को राजनीति में आने के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे। युवा डॉ ताहा रेयाज झारखंड राज्य में सामाजिक प्रगतिविधि में प्रमुख रूप से भाग लेते हैं डॉ ताहा रेयाज ने 2024 में झारखंड सरकार द्वारा अयोजित झारखंड युवा सदन में गढ़वा जिले का प्रतिनिधित्व किया था डॉ. रेयाज़ का मनाना है युवाओं की सामाजिक न्याय अधिकार पाने के लिए सभी को सकारात्मक सोच के साथ सीखने की भी जरुरत है संसद द नेशनल यूथ पार्लियामेंट मे देश भर से हजारों की संख्या में युवाओं ने पंजीकरण कराया था, जिस मेरे से देश से हर राज्य के प्रतिभावान युवाओं को चयन कर नई दिल्ली में अमंत्रित किया गया है डॉ रेयाज़ लगतार करते रहते है सामाजिक कार्य - पेसे से दंत चिकित्सक डॉ ताहा गढ़वा के ग्रामीण सुदूर इलाके में निःशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से लोगो की मदद करते रहते हैं | डॉ ताहा ने बताया कि झारखंड का प्रतिनिधित्ववा करना उनके लिए बहुत ही गौरव का पल है तथा वो इसे पूरे तरीके से भुनाना चाहेंगे, डॉ ताहा के प्रतिनिधीत्व करने पे उनके परिवार और आस पास ग्रामीण में खुसी की महोल है |



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play