place Current Pin : 822114
Loading...


मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने गोमिया डिग्री कॉलेज परिसर में जल मीनार का किया शिलान्यास

location_on आईईएल न्यूज access_time 23-Feb-25, 05:33 PM

👁 106 | toll 83



Anonymous
Public

आईईएल। राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह मद्द निषेध मंत्री एवं स्थानीय विधायक योगेंद्र प्रसाद ने शनिवार को गोमिया डिग्री कॉलेज में डीएमएफटी मद से स्वीकृत मिनी जल मीनार का शिलान्यास किया.इस अवसर पर मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि गोमिया डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य पूर्व में मेरे हीं कार्यकाल में शुरू हुआ था और यहां की मूलभूत सुविधाओं से हम अवगत हैं तथा कॉलेज को हम ही संवारेंगे। मंत्री ने कहा कि 2014 में पहली बार विधायक बनने के बाद उन्होंने गोमिया में डिग्री कॉलेज की स्थापना का कार्य किया। कहा कि उस समय गोमिया विधानसभा क्षेत्र राज्य का पहला ऐसा क्षेत्र था, जहां कोई सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं था.इस कलंक को मिटाते हुए यहां के बच्चों के लिए कॉलेज निर्माण का संकल्प लिया और इसे पूरा किया। मंत्री ने कहा कि कॉलेज में पानी की समस्या भी गंभीर थी, जिसे अब दूर कर दिया गया है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे पूरी मेहनत से पढ़ाई करें और अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मंत्री योगेंद्र प्रसाद का धन्यवाद किया और कॉलेज में अन्य आवश्यक सुविधाओं को लेकर भी अपनी मांगें रखीं। मौके पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ सरिता श्रीवास्तव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता, जेई, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष लूदू मांझी, अशरफ अली, विधायक प्रतिनिधि संतोष साव , विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान, समाजसेवी नसीम अंसारी, मो.असलम, गणेश यादव सहित कई व्याख्यातागण एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play