फोटो -
गोला। रामगढ़ जिले में चोरों का आतंक बढ़ते ही जा रहा है। ऐसा लगता है कि चोरों में किसी का डर भय नहीं है,चोर तो अब सरकारी संस्था के परिसर से भी बेधड़क चोरी करने से नहीं डर रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला परिसर से दो मोटरसाइकिल बाइक को अज्ञात चोरो ने बीते रात्रि को लगभग दस से ग्यारह बजे चोरी करके फरार हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में कार्यरत गोला प्रखंड के सोसो कलां गांव निवासी मुकेश महतो का पल्सर बाइक न० जेएच01डीसी 4274 अपने बाइक को खड़ा करके हेंडल लाॅक करके अपने कार्य में चल गये वहीं बरलंगा थाना क्षेत्र के सोकला गांव निवासी रामरतन महतो स्पेलंडर बाइक न० जेएच02एजी9014 से अपने पत्नी को अस्पताल पहुंचाने आये थे। परिसर में बाइक खड़ा किये थे। दोनों लोग अस्पताल से बाहर निकले तो बाइक गायब था।चारों तरफ खोजने पर बाइक परिसर में नहीं मिला। भुक्तभोगी ने बताया कि अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा चैक किया गया लेकिन सीसीटीवी कैमरा में विडियो रिकॉर्ड नहीं हुआ।सवाल यह खड़ा होता है कि यदि सीसीटीवी कैमरा चालू था तो विडियो रिकॉर्ड क्यूं नहीं हुआ।गुरुवार को दोनों ने संयुक्त रूप से गोला थाना में लिखित आवेदन देकर बाइकों की खोजबीन करने तथा चोरों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।