भुरकुंडा(रामगढ़): रामगढ़ जिले के भुरकुंडा के सेंट्रल सौदा के के सी सयास प्लस टू हाई स्कूल के छात्र को एडमिट कार्ड नहीं मिलने के कारण छात्र गुरुवार को परीक्षा नहीं दे सका।इसके वजह से बच्चे का एक साल बर्बाद हो गया। छात्र सौरभ कुमार ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण एडमिट कार्ड नहीं आया है,मेरे माता-पिता पूरा परेशान है। जहां 12वीं का छात्र सौरभ कुमार पिता उदय मालाकार निवासी सेन्ट्रल सौंदा। वही सौरभ कुमार ने बताया कि 10 तारीख को एडमिट कार्ड स्कूल में दिया जा रहा था। स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य द्वारा टाल मटोल किया जा रहा था। क्लर्क शिक्षक सभी से बात किया सभी ने टालमटोल करते हुए नजर आए।बुधवार की शाम तक एडमिट कार्ड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था। एडमिट कार्ड नहीं मिला जिसके वजह से गुरुवार को परीक्षा में सौरभ शामिल नहीं हो सका। मामले पर सौरभ के पिता उदय मालाकार ने कहा कि यह शिक्षक की लापरवाही है स्कूल में सिर्फ आश्वासन दिया गया था पर एडमिट कार्ड नहीं दिया गया। जिससे उसकी परीक्षा छूट गई। इसकी वजह से बच्चे का एक साल बर्बाद होने को है इसकी शिकायत झारखंड अकादमी काउंसिल रांची, डीसी रामगढ़ और जिला शिक्षा पदाधिकारी रामगढ़ से की जाएगी।जरूरत पड़ी तो न्यायालय की शरण में जाएंगे।