रामगढ़:डॉ० तुलिका रानी जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, रामगढ़ के अध्यक्षता में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, रामगढ़ में गुरुवार को कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी और दिनांक 30 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक Sparsh Leprosy Awareness Campaign (SLAC) 2025 एवं कुष्ठ रोग खोज अभियान Leprosy Cases Detection Campaign (LCDC) 2025 2nd Round डॉ० सानिध्य भार्गव, एन०एस०आर०आई०एफ०, झारखण्ड, रॉची, डॉ० काशीनाथ चक्रवर्ती, एन०एल०आर०, कोडिनेटर, झारखण्ड़, रॉची के द्वारा मार्गदर्शन दिया गया तथा डॉ० तुलिका रानी जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, रामगढ़ ने कहा वैसे व्यक्ति जिनके शरीर पर कोई दाग-धब्बा जो कि सुन्न हो, कुष्ठ का संभावित मरीज हो सकता हैं। इसकी सूचना तत्काल प्राथमिक स्वा० केन्द्र को देनी चाहिए जिससे पुर्ण उपचार हो सकें, साथ ही कुष्ठ रोग घर-घर खोज अभियान चलाया जाना हैं जो हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा "सहिया" दीदी / सहिया) संदिगध कुष्ठ मामलों का जल्द से जल्द पता लगाने और उनकी पहचान करने के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे। अतः इससे बचाव से संबंधित जागरूकता पर कहा कि कुष्ठ रोग अभिशाप नहीं हैं यह एक विषाणु माईको बेकटेरियम लेप्रि द्वारा होता हैं। जो नियमित दवा की सेवान से पुन्तः रोग मुक्त हो जाता हैं एवं विकलांगता से बचा जा सकता हैं। सावन कुमार ठाकुर, जिला काय चिकित्सक, ने कहां जिले के सभी प्रखण्डों में कुष्ठ रोग खोज अभियान चलाया जा रहा हैं।