महिला चिकित्सक डॉक्टर पूनम कुमारी से पूछा स्पष्टीकरण, दो दिनों के अंदर देना होगा जवाब, संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक तिथि 6 फरवरी 2025 का वेतन रहेगा स्थगित।
रामगढ़: दिनांक 7 फरवरी 2025 को स्थानीय दैनिक समाचार पत्र में ओपीडी में महिला चिकित्सक के नहीं पहुंचने पर हंगामा शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने पर उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने संज्ञान लेते हुए डॉक्टर पूनम कुमारी चिकित्सक सदर अस्पताल रामगढ़ स्पष्टीकरण पूछा है। साथ ही संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक दिनांक 6 फरवरी 2025 का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया है। गौरतलब होकि सदर अस्पताल रामगढ़ में ओपीडी प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक संचालित रहता है। चिकित्सक डॉक्टर पूनम कुमारी दिनांक 6 फरवरी 2025 को दोपहर 2:00 बजे तक सदर अस्पताल रामगढ़ के ओपीडी कक्ष में उपस्थित नहीं थी। साथ ही लोगों द्वारा आरोप लगाया गया है कि चिकित्सक सदर अस्पताल में पूर्वाह्न 11:00- 11:30 बजे तक आते हैं और दोपहर 3:00 बजे तक चले जाते हैं जिससे दूर दराज के इलाकों से आने वाली महिलाओं को परेशानी होती होती है वही डॉक्टर से दिखाने में दो-दो दिन तक चक्कर लगाना पड़ता है। इस संबंध में उक्त तिथि को बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने, कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं मनमानेपन को दर्शाने व सरकारी कर्मी के आचरण के प्रतिकूल रहने पर उक्त तिथि के लिए चिकित्सक पूनम कुमारी का वेतन स्थगित कर दिया गया है। चिकित्सक को अपना स्पष्टीकरण दो दिनों के अंदर सिविल सर्जन रामगढ़ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद के माध्यम से उपायुक्त को समर्पित करना होगा। संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक उक्त तिथि के लिए चिकित्सक का वेतन स्थगित रहेगा।