आईईएल। गोमिया इंटर कॉलेज में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए शनिवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य प्रो दामोदर पांडेय ने कॉलेज के बारहवीं कक्षा के 220 छात्र छात्राओं को विदाई देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज में इन सभी छात्र छात्राओं का कार्य सराहनीय रहा और वे सभी शिक्षण कार्यों के साथ कॉलेज के अन्य गतिविधियों में काफी सक्रिय थे। कहा कि वे आगे चलकर आगे भी हर क्षेत्र में गोमिया,झारखंड एवं देश का नाम रौशन करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। उन्होंने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामाएं दी। बारहवीं की छात्रा मनीषा कुमारी व हंसिका कुमारी सहित अन्य छात्राओं ने अपने कालेज के दो साल का दिनों का पढ़ाई का अनुभव बताया। कहा कि कॉलेज में प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों ने हमलोगों को सभी विषयों पर काफी अच्छा अध्ययन कराया और हमलोगों ने भी अध्ययन में काफी रुचि दिखाई। इस दौरान ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने सीनियरों का स्वागत फुलों की वर्षा कर, विदाई गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम कर किया। इस मौके पर सभी विधार्थियों कि आंखें नम थी। मिस्टर फेयरवेल अंकित कुमार,मिस फेयरवेल सीमा बेसरा, जुनियर च्वाइस रोजी परवीन बनी।
जुनियर विधार्थियों ने सीनियर छात्र-छात्राओं को भावभीनी आंखों से विदाई दिया। इस मौके पर व्याख्यातागण कहकशां बेगम,मो सलीम, संजय शर्मा,राम प्रसाद यादव,अंतेश कुमार सुनील शर्मा, फिलोमिना केरकेट्टा सहित कई विद्यार्थीगण उपस्थित थे।