place Current Pin : 822114
Loading...


सहयोग जीवन फाउंडेशन के सदस्यों ने विधिवत् रूप से मां सरस्वती के प्रतिमा का किया विसर्जन

location_on आईईएल न्यूज access_time 08-Feb-25, 06:45 PM

👁 470 | toll 347



Anonymous
Public

विद्या की देवी मां सरस्वती के ज्ञान के बिना हर इंसान अधूरा है- सुरेंद्र दास आईईएल। सहयोग जीवन फाउंडेशन और जय माता दी मित्र मंडल के बैनर तले झारखंड मूल के लोगों के द्वारा ठाकुर विलेज कांदेवली मुंबई में सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन एवं भंडारा और भगवती जागरण का भी आयोजन भी किया गया। वहीं कार्यक्रम में वैज्ञानिक डॉ जीयालाल राम जैयसवार, प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत संगठन के राष्ट्रीय संयोजक प्रेम कुमार, डॉ विजय सिंह, डॉ प्रासला, अधिवक्ता विपिन दुबे, ठाकुर मनोज सिंह, पवन कुमार, दीप नारायण कुशवाहा, सहयोग जीवन फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र दास मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र दास ने सभी मुख्य अतिथियों का बुके एवं पत्र देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का बेहतरीन आकर्षक देखकर सभी अतिथियों ने काफी प्रशंसा किए। इसके बाद मां सरस्वती का प्रतिमा विसर्जन विधिवत् रूप से गाजे-बाजे के साथ किया गया। वहीं सहयोग जीवन फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र दास ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां सरस्वती का पूजा पूरे धूमधाम से किया गया इस दौरान स्थानीय लोगों में काफी उत्साह भी देखा गया एवं आगे उन्होंने कहा कि विद्या की देवी मां सरस्वती के ज्ञान के बिना हर इंसान अधूरा है। विद्या ग्रहण करने से ही समाज का कल्याण होगा इस समारोह में सुरेन्द्र दास, लक्की यादव, डेगलाल दास, महेंद्र दास, सुनील पाडेय, गंगाधर यादव, जितेंद्र दास, मुकेश सिंह, सुनील गावडा, प्रह्लाद पांडेय, संतोष पंडित, मोहन दास, राजू पासवान, कैलाश दास, हरेंद्र यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play