रामगढ़। गोला प्रखंड क्षेत्र के मेन रोड गोला में गोला नर्सिंग होम का बुधवार को शुभ उद्धघाटन रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक ममता देवी ने फीता काट कर किया रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बजरंग महतो ने विधिवत फीता काट कर उद्धघाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम संचालक कमलेश कुमार महतो ने विधायक ममता देवी को बुके देकर स्वागत किया। साथ ही विधिवत नारियल फोड़ कर व फीता काट कर विधिवत रूप से उद्धघाटन किया ।विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद प्रतिनिधी राजीव जयसवाल ने कहा कि गोला में इस तरह के अस्पताल खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को काफी सुविधाएं मिलेंगी और लोगो को शहर जैसा सुविधा अब गोला में ही मिलेगा।मौके पर मुरारी प्रसाद,प्रकाश महतो,डॉ सब्तून अब्दुला,डॉ अखिलेश कुमार,डॉ प्रकाश कुमार महतो, मनोज पुझर,राजेश महतो, प्रदीप कुमार, रसीद आशलम,अकलेश कुमार,सुनिल करमाली,विष्णु महतो,तेजु करमाली,कौसर राजा,लतीफ, गुलाम सरवर,गौरी शंकर महतो,माणिक पटेल, मेनन चौधरी, अमित कुमार, तुलसीदास महतो, लालू, इंदु देवी, आशा देवी,सोनी कुमारी, कविता कुमारी, जमुना कुमारी,प्यारी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।