उत्साह के साथ अबुआ आवास के लाभुकों ने किया गृह प्रवेश सरकार व जिला प्रशासन रामगढ़ को कहा धन्यवाद।
रामगढ़: अबुआ आवास योजना के तहत 5 फरवरी बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न अलग-अलग पंचायतों में उत्साह के साथ गृह प्रवेश कार्यक्रम का हुआ आयोजन।अबुआ आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को लाभ देने के उपरांत गुरुवार को गृह प्रवेश में विधायक रामगढ़ ममता देवी, विधायक मांडू निर्मल महतो,उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार,उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी सहित जिले के अन्य वारिया पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में जिले के विभिन्न अलग-अलग पंचायतों में 600 आवास लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। गृह प्रवेश मौके पर लाभुकों ने सरकार व जिला प्रशासन रामगढ़ के इस पहल सराहना करते हुए धन्यवाद कहा। अबुआ आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में रामगढ़ जिला को कुल 4236 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ था प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध लाभुकों का चयन कर 4236 आवास की स्वीकृति प्रदान किया गया। जिसके तहत प्रथम किस्त में 30000, द्वितीय किस्त 50000, तृतीया किस्त में 100000,चतुर्थ किस्त 20000 की राशि भुगतान करते हुए वित्तीय वर्ष 2023- 24 में लाभुकों को 50 करोड़ 1 लख रुपए का भुगतान किया गया ।जिसका बुधवार दिनांक 5/ 2/ 2025 को 600 लाभुकों को जिले के विभिन्न पंचायत में गृह प्रवेश कराया गया यथा गोला प्रखंड अंतर्गत बंदा पंचायत, चितरपुर प्रखंड अंतर्गत भूचुंगडीह पंचायत, दुलमी प्रखंड अंतर्गत सिकनी पंचायत, रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बरलोंग पंचायत, मांडू प्रखंड मांडूडीह पंचायत, पतरातू प्रखंड के लबगा पंचायत में 600 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। वहीं वित्तीय वर्ष 2024 - 25 में रामगढ़ जिले को कुल 6763 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध योग्य लाभुकों का चयन कर 5780 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है।