फोटो -
रामगढ़:विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा सोमवार को श्रद्धा पूर्वक धूमधाम से मनाई गई। सरस्वती पूजा की तैयारी पूरे रामगढ़ जिले के गोला , पतरातू , मांडू, चितरपुर और दुलमी प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से की गई। क्षेत्र के स्कूलों एवं शैक्षणिक संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा सुबह से दोपहर तक चलती रही।वहीं जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पूजा समितियों ने भी सरस्वती पूजा धूमधाम से की। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में मां सरस्वती की आकर्षक और भव्य प्रतिमाएं कारीगरों ने बनाया है।मां सरस्वती की प्रतिमा ₹500 से लेकर ₹15000 तक बेची गई है। वहीं सरस्वती पूजा को लेकर छात्रों और युवाओं में उत्साह देखा गया।
गोला प्रखंड क्षेत्र में भी मां सरस्वती की पूजा को लेकर जोरदार तैयारी की गई थी। प्रखंड क्षेत्र के हेमतपुर, सोहो कलां,डभातू,बिसा, मुरुडीह,महलीडीह सहित क्षेत्र के विभिन्न मुहलों, स्कूलों, कॉलेजों एवं कोचिंग सेंटरों में इस बार मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा पूर्वक की गई।विभिन्न स्थानों पर मां सरस्वती की पूजा के लिए आकर्षक पूजा का पंडाल का निर्माण कराया गया है।वही रंग बिरंगी आकर्षक लाइट भी लगाई गई है।वही सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय दिखाई दे रही है। पुलिस प्रशासन पूजा समितियों को आपत्तिजनक गाने बजाने पर रोक लगा दी है।