फोटो-
गोला(रामगढ़)। प्रखंड क्षेत्र के हेसापोडा पंचायत के परसाडीह स्थित दामोदर नदी में मिला एक महिला का शव। सोमवार को परसाडीह स्थित दामोदर नदी से गोला थाना पुलिस ने मृतक महिला का शव बरामद किया।शव की पहचान संगीता देवी उम्र 37 वर्ष पति विजय निशाद, ग्राम भुचुंगडीह ,थाना रजरप्पा, जिला रामगढ़ के रुप में की गई।शव से बदबू आ रहा था,शव सड गया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है।मृतक महिला संगीता देवी के परिजनों ने लापता होने की लिखित आवेदन गत 26 जनवरी को रजरप्पा थाना में लिखित आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगाई थी। परिजनों ने रजरप्पा थाना प्रभारी और केस आईयो पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि लापता होने की लिखित आवेदन देने के बाद भी रजरप्पा थाना के द्वारा खोजबीन नहीं किया गया। और सोमवार को संगीता देवी का शव दामोदर नदी में मिला।शव देखने से प्रतित होता है कि महिला की हत्या की गई है। परिजनों ने संगीता देवी का हत्या का आरोप लगाया है, परिजनों ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।घटना की सुचना के बाद एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद गोला थाना पहुंचे,पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने थाना में लिखित आवेदन दिया है । परिजनों ने देवकी देवी पति-विश्वनाथ केवट,गुड़िया देवी पति-अजय केवट,फिरबील केवट की पत्नी यशोदा देवी, वासुदेव केवट पिता- गुजर केवट पत्नी नीतू देवी पर हत्या का आरोप लगाया है,तथा इन लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग मृतक संगीता देवी को डायन बिसाही कहकर हमेशा प्रताड़ित करते थे तथा दुनिया से गायब करने का धमकी भी दे चुके थे।