place Current Pin : 822114
Loading...


सरस्वती पूजा को लेकर गोला थाना और बरलंगा थाना में हुई शांति समिति की बैठक

location_on Gola access_time 01-Feb-25, 02:42 PM

👁 405 | toll 292



1 check_circle -1.0 star
Public

◆किसी तरह की अव्यवस्था-अफवाह की सूचना त्वरित प्रशासन को दें : अंचलाधिकारी ◆शराब मुक्त, साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाते हुए पूजा मनायें : थाना प्रभारी गोला(रामगढ़)। आगामी सरस्वती पूजा के मद्देनजर गोला थाना और बरलंगा थाना में शांति समिति की क आयोजन किया गया। गोला थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी ने की वहीं बरलंगा थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी विकास आर्यण ने की। अंचलाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती पूजा को सौहार्दपूर्ण वातावरण में करने का प्रयास सभी को मिलजुलकर करना है। इस अवसर पर इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने सभी स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने पंचायत तथा अपने मुहल्लों में होने वाले पूजा पंडालों पर विशेष निगरानी रखने में प्रशासन का सहयोग करेंगे। मौके पर गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप और बरलंगा थाना प्रभारी विकास आर्यण ने कहा कि सभी पूजा पंडालों के कमिटी के सदस्य गोला थाना और बरलंगा थाना में आकर अपने द्वारा संचालित होने वाले पूजा की विस्तृत व्यौरा देंगे ताकि उन्हें समूचित सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बड़े पूजा पंडालों में क्लोज सर्किट कैमरा(सीसीटीवी) अवश्य लगवाएँ, अश्लील गानों से परहेज करेंगे, उच्च ध्वनि का प्रयोग नहीं करेंगे, साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने में सहयोग करेंगे, निर्धारित रुट से हीं विसर्जन करने जाएंगे, सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने कहा प्रशासन उनके सहयोग के लिए तत्पर है। मौके पर मुखिया प्यारेलाल महतो, मुखिया सीताराम मुंडा, मुखिया जाकीर अख्तर, मो. जवाल अंसारी, सुरेश कुमार रजक, मो. फखरुद्दीन, तुलसीदास महतो, कौलेश्वर महतो, कजरु करमाली, मो. शकील, श्रीष्टीधर महतो, तेजपाल महतो सहित कई लोग मौजूद थे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play