place Current Pin : 822114
Loading...


सोसो खुर्द टोल प्लाजा में टोल मैनेजर ने फहराया तिरंगा झंडा, स्कूली बच्चों के बीच किया स्टेशनरी सामग्री का वितरण।

location_on Gola access_time 28-Jan-25, 11:44 AM

👁 31 | toll 23



1 check_circle -1.0 star
Public

गोला(रामगढ़):गोला प्रखंड क्षेत्र के सोसो खुर्द टोल प्लाजा में रविवार को 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर टोल मैनेजर शिवकुमार के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय गान के साथ झंडे को सलामी दी गई। टोल मैनेजर ने कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चों को गणतंत्रता दिवस मनाने के संबंध में पूछताछ किया जिसपर बच्चों ने सही जवाब बताया तथा बच्चों के बीच स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया तथा मिठाइयां बांटी गई। मौके पर समाजसेवी धूमा महतो, त्रिभुवन महतो, टीम लीडर महफूज आलम, एंबुलेंस ईएमटी अशफाक अहमद, सईद अंसारी, पायलट सगीर अहमद, इस्लामुल हक, करण मुंडा, मिथलेश चक्रपाणि, सुधीर कुमार दास, हीरालाल महतो, मिकाइल अंसारी, सुभाष महतो, अरविंद महतो, शाने हक, विक्की कुमार, बिपीन महतो, एकाउंटेंट अदनान सहित सभी टोलकर्मी व ग्रामीण मौजूद थे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play