गोला(रामगढ़)।
गुरुवार को रामगढ़ यातायात प्रभारी इंस्पेक्टर गजेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में गोला थाना गेट पर वाहन जाँच अभियान चलाया गया। इस जाँच अभियान के दौरान
ऑक्सफोर्ड अकादमी मारंगमरचा की दो स्कूल वाहनों को जब्त किया गया। इंस्पेक्टर गजेंद्र पाण्डेय ने बताया कि मारुति वैन में 20 स्कूली बच्चों को जानवरों की तरह ठूँस कर बैठाया गया था। जाँच के दौरान वाहन की कागजात भी फेल बताई गई। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल संचालकों से अनुरोध है कि बच्चों को लाने ले जाने के लिए उन वाहनों का उपयोग करें जिनकी कागजात दुरूस्त हो नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। इस वाहन जाँच में कुल 11 वाहनों से ₹ 45000/- जुर्माना वसूला गया।