place Current Pin : 822114
Loading...


सड़क दुर्घटना में बच्चों की मौत होने पर गुडविल मिशन स्कूल के संचालक एवं प्राचार्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज,विद्यालय को किया गया सील।

location_on Gola access_time 08-Jan-25, 11:11 PM

👁 599 | toll 517



1 check_circle 2.0 star
Public

गोला(रामगढ़):बुधवार को गोला प्रखंड में स्थित गुडविल मिशन विद्यालय, तिरला के बच्चों द्वारा विद्यालय आने के क्रम में सड़क दुर्घटना में मौत होने संबंधित मामले में उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी को मामले की तत्काल जांच करने का निर्देश दिया गया जिसके उपरांत पाया गया कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा शीतलहर एवं ठंड के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में दिनांक 07.01.2025 से दिनांक 13.01.2025 तक के लिए वर्ग KG से वर्ग 08 तक की कक्षाएँ बंद की गई है इसके बावजूद विद्यालय का संचालन किया जा रहा था जिस पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गोला द्वारा गुडविल मिशन स्कूल के संचालक एवं प्राचार्य के विरुद्ध गोला थाना में प्राथमिकी की दर्ज करा दी गई है वहीं जांच में पाया गया कि गुडविल मिशन स्कूल का संचालन बिना किसी मान्यता के किया जा रहा था जिसके उपरांत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार एवं अंचल अधिकारी गोला समरेश प्रसाद भंडारी की उपस्थिति में विद्यालय को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play