place Current Pin : 822114
Loading...


सावित्रीबाई फुले का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है- अफजल दुर्रानी

location_on आईईएल access_time 03-Jan-25, 06:57 PM

👁 78 | toll 39



Anonymous
Public

आईईएल। गोमिया - ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन बोकारो जिला का सम्मेलन भाकपा आंचल कार्यालय के समक्ष हुआ। वहीं सम्मेलन की शुरुआत महिला सशक्तिकरण देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले को श्रद्धांजलि देकर सम्मेलन का शुरूआत किया गया। सम्मेलन में पिछले तीन वर्षों का समीक्षा एवं रिपोर्ट संगठन सदस्यता एवं आगे की रणनीति पर बल दिया गया। सम्मेलन में अफजल दुरानी ने कहा कि अगर केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा बेहतर शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया गया तो तेज आंदोलन किया जाएगा चूंकि राज्य के विद्यार्थियों का भविष्य का सवाल है। वहीं इस दौरान नए पदाधिकारी का चयन किया गया जिसमें जिला महासचिव अफजल दुर्रानी, जिला अध्यक्ष अमन प्रजापति, उपाध्यक्ष साकिबुल हसन, रानी कुमारी, सबा परी एवं 15 जिला कमेटी का सदस्य बनाया गया। वही श्री दुर्रानी ने कहा की यह सम्मेलन सावित्रीबाई फुले की 194 वीं जयंती के अवसर पर किया जा रहा है, सावित्रीबाई फुले का योगदान समाज में रहा है उसे कभी नहीं भुलाया नहीं जा सकता है, श्री दुर्रानी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह युवाओं को रोजगार देने का काम पिछले 5 सालों में नहीं किया है और फिर से यह सत्ता में आए हैं, अगर इस बार युवाओं को नौकरी नहीं दिया गया बहाली नहीं किया गया, परीक्षा पेपर अगर लिक दोबारा होता है तो इसे लेकर एआईएसएफ सड़कों पर आंदोलन रथ होगा। इस दौरान सम्मेलन में फरहान आदिल प्रीति कुमारी माही कुमारी साजिदा फिरदौस सिकंदर कुमार रविदास आनंद कुमार तुषार मुर्मू डोली कुमारी रोहित तमन्ना आनंद गुप्ता कई छात्राएं उपस्थित थे।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play