भाजपा के पीआइएल गैंग,हेमंत सोरेन सरकार की योजनाओं पर तुरंत कोर्ट में पीआइएल दाखिल कर देता है।
फोटो -
गोला(रामगढ़ )।झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कि पत्नी सह झारखंड मुक्ति मोर्चा की गांडेय विधायक कल्पना सोरेन शनिवार को जिले के गोला प्रखंड स्थित एस एस प्लस टू उच्च विद्यालय गोला में महागठबंधन की रामगढ़ विधानसभा की कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी ममता देवी पक्ष में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची थी।कल्पना सोरेन के आगमन पर उनका झारखंडी रिति रिवाज और आदिवासी पंरपरा के तहत ढोल नगाड़ा बजाते हुए,झूमर नृत्य के साथ स्वागत और अभिनन्दन किया गया और सभा स्थल पहुंचाया गया। कल्पना सोरेन ने ममता देवी के पक्ष में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ममता देवी रामगढ़ की बेटी है, रामगढ़ की बेटी को रामगढ़ की जनता मिलकर विजय बनाने का संकल्प लेकर विजय बनाने का काम करें।और झारखंड में फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनाने में सहयोग करें। आगे कल्पना सोरेन ने कहा हेमंत सोरेन सरकार गरीब,शोषित,दबे कुचलें, आदिवासी,दलित और अल्पसंख्यक की सरकार है। हेमंत सोरेन सरकार में बिजली बिल माफी,किसान ऋण माफी हुई सहित झारखंड की माताओं बहनों को मईंया सम्मान योजना का लाभ मिल रहा। हेमंत सोरेन सरकार सभी को सम्मान और हक अधिकार दिलाने का काम किया।आगे कल्पना ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार (महागठबंधन सरकार) जनता के लिए कोई भी लाभकारी योजना लाती है तो भाजपा के पीआइएल गैंग तुरंत कोर्ट में पीआइएल दाखिल कर देता है। मईंया सम्मान योजना को को लेकर दाखिल पीआइएल को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।ये झारखंडी की माताओं बहनों की जीत है। आगे उन्होंने कहा कि महागठबंधन की प्रत्याशी ममता देवी को ज्यादा से मतदान करके भारी मतों से विजय बनाने का काम करें। मौके पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर, बड़कागांव के पूर्व विधायक योगेंद्र साव, पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो, बिनोद किस्कु, मुन्ना पासवान,अमित महतो,जिला पार्षद रेखा सोरेन, कमलेश महतो, गौरीशंकर महतो सहित अन्य मौजूद थे।