place Current Pin : 822114
Loading...


गोला में बसपा प्रत्याशी बिनू कुमार महतो ने चलाया जनसंपर्क अभियान।

location_on Ramgarh access_time 13-Nov-24, 09:39 PM

👁 10 | toll 18



1 check_circle 2.0 star
Public

गोला(रामगढ़)। बहुजन समाज पार्टी के रामगढ़ विधानसभा प्रत्यासी बिनू कुमार महतो उर्फ युवा टाइगर ने बुधवार को गोला प्रखंड क्षेत्र के टांडिल,डभातू,जारा, कुम्हरदगा,हुल्लू,बिहार,गुटीयल, संग्रामपुर,सरलां कलां सहित अन्य गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया, जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों ने उनके समक्ष समस्याओं को रखा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या है,रामगढ़ में एक भी सरकारी अच्छा अस्पताल नहीं है ना ही कोई अच्छा सरकारी स्कूल है ,सरकारी योजनाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकारी कार्य में काम के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बिचौलिया पूरी तरह से हावी हो गया हैं, बिना बिचौलिया पकड़े किसी भी तरह का कोई काम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि 20 साल से आजसू व 5 साल से कांग्रेस झामुमो की सरकार ने रामगढ़ की जनता को ठगने का काम किया है,जनता इस बार जात पात से ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर वोट करेगी।बिनू ने लोगों को आश्वासन दिया की उनके समक्ष रखे समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान बिनू कुमार महतो को जनता का आशीर्वाद और जनसमर्थन मिला रहा। बिनू ने लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play