रामगढ़।लोक आस्था व सूर्य उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को अदिति ट्रेडर्स रांची रोड़ स्वेटा रामगढ़ के द्वारा छठ भारतीयों के बीच में फल का वितरण किया गया। अदिति ट्रेडर्स प्रत्येक वर्ष छठ महापर्व के दिन फल का वितरण छठ व्रतियों के बीच करते आ रहे हैं। इस अवसर पर सनत लाल साह, सुनील कुमार, सुबोध सिंघानिया, चिरंजीव,विर, दिव्यांशु आदि मौजूद थे।