फोटो -
गोला(रामगढ़)। अगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को बरलंगा थाना क्षेत्र डाका गढ़ा स्थिति अंतर्राज्यीय चेकनाका का रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार तथा पुलिस अधिक्षक रामगढ़ अजय कुमार (भा0पु0से0) के द्वारा चेक नाका का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त और एसपी ने प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी ,बरलंगा थाना प्रभारी सहिको चुनाव और सुरक्षा सहित अन्य प्रमुख संबंधित बिंदुओं पर दिशानिर्देश दिया।