गोमिया । चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के बडकीचिदरी पंचायत के चिलगो गांव में एक कौए की अचानक मौत हो जाने से ग्रामीण बर्ड फ्लू की आशंका में हैं। बडकीचिदरी पंचायत के चिलगो में महेश महतो के घर के सामने जामुन के पेड़ पर बैठा पक्षी कौआ एक-एक कर तीन पक्षी अचानक गिर गया। जिससे तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई। इससे लोगों में पक्षी में बर्ड फ्लू होने की आशंका हो गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय बुद्धिजीवियों को दी। कुछ मृत पक्षी कुते ने नोंच दिया इसके बाद एक मृत पक्षी को सैंपल लेने के लिये ढक कर रख दिया गया है।
इस संबंध मे प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुरेश प्रसाद से पूछे जाने पर कहा कि प्रवासी पक्षी की इस प्रकार अचानक हुई मौत से बर्ड फ्लू होने की आशंका होता है, लेकिन मृत पंक्षी का सैंपल लेने पर ही खुलासा हो पायेगा। जबतक सैंपल रिर्पोट नही आता है तो अभी कुछ कह नही सकते। उन्होंने कहा कि लोगों से कहा कि आसपास पक्षियों में ऐसा लक्षण दिखने पर पक्षी को दफनाए नहीं।