दानिश पटेल
गोला(रामगढ़)। क्षेत्र की विकास के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है, जिससे जनता का भला हो लेकिन सरकार की विकास कार्य का जगह-जगह पोल भी खुल रही है, रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र हेसापोडा़ के डुमरडीहा स्थित दामोदर नदी पर करोड़ों रुपए की लागत से बना पुल, सड़क नहीं रहने से बेकार पड़ा हुआ है, सिर्फ पुल पैदल आवागमन के लिए बना है ऐसा प्रतित होता है,दामोदर नदी पर बना पुल बोकारो जिला और रामगढ़ जिला को आपस में जोड़ता है,पुल के एक क्षोर की ओर गोला प्रखंड के डुमरडीह,हेसापोड़ा,मुरपा आदि गांव है और दूसरे क्षोर की ओर बोकारो जिला के कुसुमडीह,सरायडीह,कानीडीह,पुटकाडीह आदि गांव स्थित है, दोनों क्षोर के गांव के लोग सड़क बनने का आस देख रहे हैं, जब-तक सड़क नहीं बनेगा तब तक लोग विकास से पिछड़े रहेंगे, क्योंकि इन क्षेत्रों के लोगों को रोजगार के लिए लंबी दूरी तय कर जाना पड़ता हैं।इस पर प्रशासन, स्थानीय विधायक, स्थानीय सांसद को पहल कर सड़क का निमार्ण करना चाहिए,ताकि सूदूरवर्ती क्षेत्र के लोग भी विकास से जूड सके।