गोला(रामगढ़)। गोला प्रखंड क्षेत्र में के बंदा, पुरबडीह, तोयर, बेटुलखुर्द में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास शुक्रवार को रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने किया। प्रखंड के बंदा में पीसीसी पथ, पुरबडीह में तलाब में सीढ़ी ,तोयर में पीसीसी में पथ,बेटुलखुर्द में श्मशान शेड का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया। बंदा व तोयर गांव में करोड़ों की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण कार्य किया जाएगा। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के लिए वह लगातार प्रयासरत है। ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराएं, समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मौके पर आजसू के जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो, अंगद महतो, नित्यानंद महतो, कुलदीप साव, गौतम कुमार महतो, महेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे।