place Current Pin : 822114
Loading...


भुसुवा और शकरकोनी को जोड़ने वाली मात्र एक लाइफ लाइन कच्ची सड़क भारी बारिश के कारण टूट गई।लोगों का आना जाना हुआ बंद।

location_on भुसुवा, शकरकोनी, चांदना मंझिआंव access_time 18-Sep-24, 11:05 PM

👁 935 | toll 647



1 3.0 star
Public

भुसुवा और शकरकोनी को जोड़ने वाली मात्र एक लाइफ लाइन कच्ची सड़क भारी बारिश के कारण टूट गई। जिससे लोगों का आना जाना बिलकुल बंद हो गया है। सड़क को टूटे हुए आज 24 घंटा हो गया परंतु अभी तक शायद किसी जनता के सेवक के कानों तक ये इतनी बड़ी खबर नहीं पहुंच सकी। इस सड़क से सैकड़ों गाडियां गुजरती थी। क्योंकि ये सड़क गढ़वा तरफ जाने वाले लोगों के लिए बहुत फायदे मंद सड़क थी। लोगों को 7 km की दूरी कम तय करनी पड़ती थी। इस सड़क को भुसुवा, शकरकोनी और चन्दना तीन गांव के लोगों ने श्रम दान करके साथ ही चंदा इक्ट्ठा करके 3-4 साल पहले 500 मीटर सड़क बनवाया था। बीच बीच में समय समय पर मरम्मती का कार्य भी कुछ लोग अपनी निजी खर्च से कराते रहते थे। इसलिए जनप्रतिनिधियों और सरकार से अनुरोध है कि इस सड़क को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द बनवाने का कार्य पूरा किया जाए।



More from 1 :

एजाज खान कल रात में घर से बाहर निकला और अभी तक घर नहीं लौटा।

location_on करीमंडीह, हैदरनगर, पलामू
access_time 22-Sep-24, 03:18 PM

गढ़वा जिला कांग्रेस अध्यक्ष को मीडिया प्रभारी शाहबाज खान ने बुके देकर किया सम्मानित।

location_on मंझिआंव, गढ़वा
access_time 23-Jan-23, 07:59 PM

ग्राम चंदना में समाज सेवी मुजीब खान के द्वारा कब्रिस्तान से हरिजन टोला होते हुए चंदना प्राथमिक स्कूल तक मरम्मती का कार्य किया गया। ,

location_on चंदना, मंझिआंव
access_time 06-Aug-22, 08:49 PM

मंझिआंव-अंजुमन फ़लाह मिल्लत, मंझिआंव कमिटी की तरफ से असहाय और लाचार महिला के इलाज के लिए 5701 रुपये नकद दे कर आर्थिक सहायता किया गया।

location_on मंझिआंव:शकरकोनी, करमडीह पंचायत
access_time 18-Jul-22, 09:10 PM

करमडीह पंचायत मुखिया प्रत्याशी मोसर्रत जहाँ ने 458 वोट से जीत हासिल की।

location_on करमडीह पंचायत, मंझिआंव
access_time 01-Jun-22, 06:32 PM


Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play