फोटो-
गोला(रामगढ़)। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को गोला प्रखंड के कुम्हरदगा पंचायत और संग्रामपुर पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। मौके पर शिविरों के लिए जिला स्तर से प्रतिनियुक्त वरीय अधिकारियों, नोडल पदाधिकारियों सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला संजय कुमार शांडिल्य एवं अंचल अधिकारी गोला समरेश प्रसाद भंडारी के द्वारा सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एवं परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया गया। इस दौरान अधिकारियों के द्वारा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं अबुआ आवास योजना, साइकिल वितरण योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, गुरुजी क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं एवं उनके लाभ लेने की प्रक्रिया की जानकारी लोगों को दी गई वहीं सभी से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जा रहे शिवरों में भाग लेकर स्वयं लाभान्वित होने एवं अन्य लोगों को भी इसके प्रति जानकारी देने की अपील की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रत्याशी रामगढ़ विधानसभा बजरंग महतो, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार,प्रखंड खेल पदाधिकारी अजित गुप्ता,बिस सूत्री अध्यक्ष रामविनय महतो,सीआरपी देवकुमार ,कम्प्यूटर ऑपरेटर गोपी पोद्दार, सैंकड़ों लोग शामिल थे।