place Current Pin : 822114
Loading...


सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक, समिति के सदस्यों से सहयोग राशि जमा करने की अपील।

location_on गोला access_time 10-Sep-24, 08:34 AM

👁 74 | toll 74



1 check_circle 2.0 star
Public

गोला(रामगढ़ )। श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर गोला के परिसर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चैती दुर्गा पूजा का आय व्यय ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि कुल बचत 26 हज़ार 42 रुपया है। साथ ही शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि समिति की पूर्व कमिटी यथावत रहेगी और मनोज मिश्र संयोजक और पंकज बुधिया उर्फ़ मोनू कार्यकारी कोषाध्यक्ष रहेंगे। समिति की सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया गोला शाखा में पूर्व से संचालित खाता, जो पूर्व से अध्यक्ष ओमप्रकाश बुधिया एवं सदस्य राम प्रवेश सिंह के नाम से संचालित होता है। इन दोनों के अस्वस्थ रहने के कारण खाता का हस्तांतरण वर्तमान कमेटी के अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद अग्रवाल, सचिव सनत कुमार सिन्हा और कोषाध्यक्ष सुनील राम नायक के नाम से संचालित होगा। इसके लिए समिति के अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष जल्द ही बैंक के शाखा में जाकर बैंक कर्मी से संपर्क करेंगे और प्रस्ताव को रखेंगे। निर्णय लिया गया कि समिति के सदस्यों का सहयोग शुल्क के लिए समिति के प्रतिनिधि-सदस्य कपिल देव अग्रवाल, सनत सिन्हा, सनेल राम नायक, कुंवर कुमार बक्सी, संजय कुमार बक्सी, रवि अम्बष्ट, सुशील कुमार बुधिया, जनार्दन पाठक, चंद्र मोहन सिंह, राकेश प्रसाद, मनोज मिश्र, शिवप्रकाश, निहार रंजन, सुदीप बक्सी, पवन कुमार अग्रवाल, सत्य नारायण प्रसाद, जगरनाथ प्रसाद, जय प्रकाश बुधिया, नरसिंह प्रजापति सहित अन्य सदस्य क्षेत्र में समूह बनाकर भ्रमण करेंगे। साथ ही नवरात्रि सहित पूजा के दौरान मंदिर में उपस्थित होकर सहयोग करेंगे। समिति के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के लोगों से पूजा में सहयोग राशि जमा करने की अपील की है।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play