गोला(रामगढ़)। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक ममता देवी ने गुरुवार को झारखंड सरकार के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता से मिली और सौंपी ज्ञापन, सहिया दीदियों की वेतन बढ़ोतरी और रामगढ़ विधानसभा में स्वास्थ्य सुविधाओं सहित कई अन्य विषयों को लेकर मुलाकात कर और कई महत्वपूर्ण विषयों पर उन्हें अवगत कराई। बिगत दिनों रामगढ़ जिले की सहिया दीदियों ने रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी से उनके गोला कार्यालय में मुलाकात कर अपने वेतन बढ़ोतरी सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपी थी और सरकार के समक्ष अपनी बात रखने का अनुरोध किया था,जिसमें मुख्य रुप से पूरे मेहनत से कार्य करने के बदले उन्हें इस मंहगाई में सिर्फ 2000 हजार रूपये काम के बदले में मानदेय दिया जाता हैं,जिससे सभी सहिया दीदियों को परिवार का भरण पोषण करने में काफी दिक्कत होती है। पूर्व विधायक ममता देवी ने सभी सहिया दीदियों को उनकी सभी मांगों को बहुत जल्द सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दी थी। जिसके बाद पूर्व विधायक ने बिलंब किये बगैर स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर सभी मांगों से उन्हें अवगत कराई,जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सभी मांगों पर जल्द विचार विमर्श करने का आश्वासन दिया है।