गोला(रामगढ़):पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक गोला अंचल पंकज कुमार के नेतृत्व में जन शिकायत को लेकर 03 सितंबर 2024 को जन शिकायत समाधान का आयोजन किया गया है जिसका निर्धारित समय 11.00 बजे सुबह से 04,00 बजे शाम तक राज्य संपोषित +2 उच्च विद्यालय गोला परिसर में रखा गया है जिसमें गोला/बरलांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी गांव के जन शिकायत समस्याएं सुनी जाएगी। पुलिस से संबंधित क्षेत्र समस्याएं को सुना जाएगा और पुलिस अधिकार क्षेत्र का जन शिकायत को त्वरित निष्पादन किया जाएगा। तमाम क्षेत्र वासियों से आग्रह है कि यदि आपके क्षेत्र में पुलिस संबंधित किसी तरह की समस्या है तो बैठक में शामिल होकर अपनी बात को रखें। इसकी जानकारी गोला व बरलंगा थाना प्रभारी ने दी।