रामगढ़: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के 9 स्थलों पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। मौके पर शिविरों के लिए जिला स्तर से प्रतिनियुक्त वरीय अधिकारियों, नोडल पदाधिकारियों सहित प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों के द्वारा सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एवं परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया गया। इस दौरान अधिकारियों के द्वारा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं अबुआ आवास योजना, साइकिल वितरण योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, गुरुजी क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं एवं उनके लाभ लेने की प्रक्रिया की जानकारी लोगों को दी गई वहीं सभी से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जा रहे शिवरों में भाग लेकर स्वयं लाभान्वित होने एवं अन्य लोगों को भी इसके प्रति जानकारी देने की अपील की गई।
★ "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक आयोजित होने वाले शिविरों में संचालित होने वाली गतिविधियां।
■ मुख्य प्रक्षेत्र (Focus Area) के अन्तर्गत आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किए जायेंगे।
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयाँ सम्मान योजना।
अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
अबुआ आवास योजना
मुख्यमंत्री पशुधन योजना
बिरसा हरित ग्राम योजना
किसान क्रेडिट कार्ड
सर्वजन पेंशन योजना
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना
हरा राशन कार्ड
बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना
गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र
■ ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों/सरकारी लाभ "कल्याण मंच" के जरिए।
जाति प्रमाण पत्रों का लेमिनेट कराकर वितरण
छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल क्रय हेतु प्रतीकात्मक चेक का वितरण
धोती - साड़ी - लुंगी का वितरण
कंबल का वितरण
■ ऑन द स्पॉट शिकायत निवारण।
राजस्व अभिलेखों में संशोधन/परिमार्जन/
जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र में यथावश्यक संशोधन आधार/राशन कार्ड में संशोधन और बिजली बिल से संबंधित शिकायत
■ लाभार्थी उन्मुख योजनाएं, जिनका आवेदन पत्र प्राप्त किया जाएगा।
(i) सभी प्रकार की पेंशन योजनाएं
(ii) आयुष्मान कार्ड का वितरण
(iii) सामुदायिक वन पट्टा (CFR) और व्यक्तिगत वन पट्टा (IFR) के लिए सम्बन्धित FRC द्वारा आवेदन।