मझिआंव(गढ़वा): पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे के निर्देश पर मझिआंव थाना प्रभारी आकाश कुमार द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के कई स्थानों पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 12 मोटरसाइकिल जब्त किया गया और थाना लाया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि बार बार चेतावनी देने के बाद भी यहाँ के लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का उलंघन कर रहे हैं।
पिछले कई सप्ताह से सड़क पर चेकिंग के दौरान उन्हें हेलमेट पहनने एवं वैध कागजात के साथ सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की सलाह दी गई थी। लेकिन लोगों ने एक नहीं मानी, जिसके कारण यह सख्त कदम उठाया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों को पालन नहीं करने वालों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जाएगी।