एक तीर, एक कमान ,सारे आदिवासी,एक समान:सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी
गोला(रामगढ़)। गोला प्रखंड क्षेत्र के चंद्र प्रकाश चौधरी(सीपीसी )इंटर कॉलेज कॉलेज, कमता में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुनीता चौधरी शामिल हुई, आदिवासी अंग वस्त्र देकर सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। आदिवासी समाज के द्वारा पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया गया,तथा आदिवासी समाज की संस्कृति को प्रस्तुत किया गया, आदिवासी दिवस में जन सैलाब उमड़ गया।सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने सभी को आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी।रामगढ़ जिला के सभी गोडाइत और पहानों अंग वस्त्र और छाता देकर सम्मानित किया गया।सभा को संबोधित करते हुए चन्द्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक, प्रत्येक धरातल पर अपना विशिष्ट योगदान देने वाला हमारा आदिवासी समाज अपनी आदिकाल से चली आ रही मौलिक परंपराओं का जनक एवं संरक्षक रहा है। प्रत्येक काल एवं परिस्थिति में अपनी इसी मौलिकता के बल पर देश के सर्वांगीण विकास में अपना अमूल्य योगदान देने वाले हमारे आदिवासी समाज को मैं नमन करता हूं। आगे उन्होंने ने कहा झारखंड सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान की झारखंड सरकार खुद को आदिवासी का बेटा मसीहा कह कर राज्य की भोली भाली आदिवासियों को ठगने और छलने का काम किया है ,राज्य सरकार को आदिवासियों की कोई चिंता नहीं है,आदिवासियों को सिर्फ अपना वोट बैंक समझते आई है,आजसू पार्टी हमेशा से आदिवासियों को मान सम्मान देने का काम किया है, राज्य सरकार से आग्रह है कि गोडाइत और पाहन को सम्मान देने का कार्य करना चाहिए,चाहिए क्योंकि ये लोग ही गांव के सच्चे रखवाले होते हैं।एक तीर, एक कमान ,सारे आदिवासी,एक समान,सांसद ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आदिवासी समाज के पुरुषों के साथ सामुहिक रुप से डांस किया, विधायक ने भी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ आदिवासी समाज की महिलाओं के डांस की। कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच में पौधों का वितरण किया गया।मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव अमृत लाल मुंडा, केंद्रीय सचिव मनोज महतो, केंद्रीय सचिव संतोष महतो, जिला परिषद सदस्य सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव धनेश्वर महतो, पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार दांगी, समाजसेवी पीयूष चौधरी, आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष महेश करमाली, गोला प्रखण्ड प्रमुख गीता देवी, गोला मध्य के जिला परिषद सदस्य जलेश्वर महतो, समाजसेवी चंदशेखर महतो,गोला पश्चिमी की जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी, सहित हजारों लोग मौजूद थे