गोला (रामगढ़):गोला प्रखंड के एस एस प्लस टू हाई स्कूल गोला में शुक्रवार को गोला प्रखंड के सेवानिवृत्त बीइइओ सहदेव कर्मकार के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहदेव कर्मकार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच भावभीनी विदाई दी गई, शिक्षकों ने संयुक्त रूप से कहा कि सहदेव कर्मकार के जैसा गोला में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शिक्षकों ने कभी नहीं देखा था उनके कार्य करने की शैली शिक्षकों का सम्मान अभिभावकों को सम्मान तथा बी आर सी के तमाम सदस्य गणों से मित्रता का व्यवहार करते हुए गोला प्रखंड क्षेत्र के शिक्षा का विकास किया इनके द्वारा किन्ही को शिकायत का मौका नहीं मिला इनका कार्यकाल कुल मिलाकर शानदार जानदार तथा प्रभावशाली रहा, इनका कार्यकाल युगो युगो से याद रखा जाएगा ,इस कार्यक्रम का आयोजन गोला प्रखंड के शिक्षकों द्वारा किया गया। प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षकों ने मिलकर विदाई समारोह का आयोजन में किया था, शिक्षकों ने अभिनंदन पत्र, शॉल और डायरी,कलम बीईओ को भेंट की।रंगारंग कार्यक्रम में बरसात को मात देते हुए बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत की गई, कई शिक्षकों द्वारा कही गई कि जब से बीईओ रिटायर हुए हैं तब से भगवान गोला में पानी बरसा रहे हैं। इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मदन महतो द्वारा की गई। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को विद्यालय के प्रधानाध्यापिका अनूपपुष्पा तिर्की ने माला पहनाकर तथा बुके देकर कार्यक्रम में स्वागत एवं अभिनन्दन किया। मौके पर वेंद्र झा, पंकज झा ,लखन राम रविदास ,नारायण राम मुंडा, कालेश्वर राम ,शशिकांत दुबे ,शत्रुघ्न प्रसाद ,उत्तम कुमार मिश्रा ,अंगद प्रसाद, मोहम्मद इरफान ,मधु मैडम ,कादरी मैडम, सुषमा मैडम, कलावती मैडम, चंद्रदेव, अमित जायसवाल ,रामपाल यादव , देव प्रकाश तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार नायक एवं विद्यालय के शिक्षक तथा अन्य मौजूद थे।