गोला(रामगढ़):प्रखंड क्षेत्र के बरियातू में गुरुवार रात्रि को लगभग 9 बजे के बरियातू गांव में बजरंग दल गोला ने ग्रामीणों के मदद से मवेशियों से भरा दो पिकअप वैन को पकड़ा, पिकअप वैन संख्या WB37E 2502 में 6 गाय और एक गाय का बच्चा लोड है, तथा पिकअप वैन संख्या JH05DC 8939 में 6 गाय और दो गाय का बच्चा लोड है, दोनो वाहन रांची से बोकारो की ओर जा रहा था। बजरंग दल के एवं ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पिकअप वैन के चालक किसी कारण से पिकअप वैन बरियातू में रोके तभी मौजूद ग्रामीणों ने पुछा कि पशुओं को कहां ले जा रहे हो,तभी दोनों वाहन चालाक चाभी लेकर और वाहन छोड़कर फरार हो गए हैं। इसकी सूचना गोला थाना को दी गई, उसके बाद दोनों वाहनों को मवेशियों के साथ पुलिस थाने ले आई।