रामगढ़। दिनांक 05/07/2024 को कोठार के बीएम चौधरी होटल परिसर से रामगढ़ ज़िले में एक लाख पेड़ लगाने और ज़िले को हरा भरा बनाने की मुहिम रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह जेबीकेएसएस के सदस्य संतोष महतो ने शुरू किया।मुहिम का नाम रखा गया है-मिशन ग्रीन रामगढ़।इस मुहिम से रामगढ़,चितरपुर,दुलमी और गोला के तीस लोगों को टीम का सदस्य बनाया गया है और पेड़(पौधा) वितरण की ज़िम्मेदारी दिया गया है। इस मुहिम के तहत वैसे लोग जो रामगढ़ से जुड़े हुए हैं और कहीं बाहर नौकरी अथवा व्यापार कर रहे हैं उनको भी जोड़ा जा रहा है।ज़िले के वैसे उत्साही युवा जो पर्यावरण के प्रति जागरूक हैं और रामगढ़ को हरा भरा देखना चाहते हैं जिनको पर्यावरण और प्रकृति से प्रेम है उनलोगों का आपार समर्थन संतोष महतो के इस मिशन को मिल रहा है।मिशन ग्रीन रामगढ़ के इस अभियान से संतोष महतो ने क्षेत्र में सकारात्मक रचनात्मक और विकासात्मक राजनीति की मिसाल पेश की है।आज जहाँ अलग अलग योजनाओं,भारत माला,सड़क चौड़ीकरण और उद्योग धंधे के नाम पर रामगढ़ को हर कोने से उजाड़ा जा रहा है यहाँ की हरियाली और हवा पानी को प्रभावित हो रहा है दूसरी ओर सरकार एयर संबंधित विभाग उदासीन रवैया दिखा रहा है।एक समय रामगढ़ की पहचान सबसे हरे भरे और प्रकृति के गोद में बसे ज़िले के रूप में स्थापित थी जो कि कई तरफ़ से घाटी क्षेत्र में बड़ा हुआ है लेकिन यहाँ आज पेड़ इस तरह से काटे जा रहे हैं कि पूरा ज़िला उजाड़ हो चुका है।ईंट भट्ठे,उद्योग और अलग अलग प्रोजेक्ट बैठाने के नाम पर लगातार पेड़ काटे जा रहे हैं जो की बढ़ते तापमान,धूल और प्रदूषण का वजह बना गया है। प्रदूषण विभाग और वन विभाग और संबंधित विभाग की मिलीभगत से वन उजाड़े जा रहे हैं।संतोष महतो ने कहा कि आज व्यक्ति अख़बारों,मीडिया और सोशल मीडिया में पर्यावरण की चिंता दिखाता है लेकिन ज़िले में फैल रहे प्रदूषण,धूल,धुवें की ओर किसी का ध्यान नहीं है और ना ही इसके समाधान के लिए कोई प्रयास किया जाता है।हमारे इस मुहिम का मक़सद है कि वर्तमान पीढ़ी पेड़ पौधे और पर्यावरण के महत्व को समझे और अपनी ज़िम्मेदारी निभाये।साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील भी किया है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस मुहिम से जुड़े और इस संबंध में चर्चा परिचर्चा कर सार्थक योगदान दें।उन्होंने मिशन ग्रीन रामगढ़ के नाम से फ़ेसबुक पेज और वॉटसएप्प ग्रुप बनाया है और अपने टीम के साथ प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।पेड़ पौधों के वितरण के लिए गोला,चितरपुर और रामगढ़(कोठार) प्रखण्ड में पिक अप पॉइंट बनाए गये हैं जहां से लोगों को पौधारोपण के लिए पौधे मुहैया कराये जा रहे हैं।इस मुहिम के साथ लोगों को जोड़ने के लिए सक्षम लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वो पौधारोपण के लिए बढ़ चढ़ कर सहयोग करें ताकि लगाने वालों को निर्बाध तरीक़े से पौधे दिये जा सकें।उन्होंने आगे बताया कि स्थानीय बड़े उद्योगों और पीएएसयू जैसे सीसीएल टाटा और अन्य संस्थानों को भी इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया है।ग्रीन रामगढ़ मिशन के इस कार्यक्रम में संतोष महतो के टीम के मुनिनाथ महतो,शाहबाज़ अनवर गोल्डी,अब्दुल अहद अंसारी,प्रेम महतो,बिनय चन्द्रवंशी,राजेंद्र महतो,शिव बबलू,कपिलदेव महतो,धनेश्वर महतो ,सुनील कुमार,फरहान,राजू आदि लोग उपस्थित रहे।