गोला(रामगढ़)lआज गोला के गुनगुन पैलेस में ओबीसी प्रकोष्ठ द्वारा प्रखंडस्तरीय बूथ सशक्तिकरण अभियान 2024 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बूथ कैसे मजबूत होl इस पर गहन विचार – विमर्श किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगढ़ जिला ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चंदन प्रसाद ने कियाlजबकि संचालन पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हसन इमाम साहब ने कियाl धन्यवाद ज्ञापन यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजित के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक श्रीमती ममता देवी उपस्थित थी । कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बूथों में सक्रिय कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होगीlउपस्थित कार्यकर्ताओं को उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि सभी लोग अभी से ही अपने-अपने बूथों को और भी सशक्त बनाने का प्रयास करेंl जहां भी हमारी जरूरत महसूस हो बताएं हम अभी से ही गांव-गांव जाकर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंदन प्रसाद ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में यह कार्यक्रम आयोजित की जाएगी और सभी बूथों पर कमेटी को और भी सशक्त बनाया जाएगा ताकि आने वाले चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम को रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो, जिला कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी,जिला प्रवक्ता मुकेश यादव, जिला महासचिव संजय साव, वरिष्ठ कांग्रेसी मसरूल अली रजा, वरिष्ठ कांग्रेसी मनीष चिंगारी, मध्य क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष लखेश्वर महतो, पश्चिमी क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष गुलाम सरवर सहित पार्टी के सैकड़ों समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।