Jharkhand academic council की ओर से एक बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट के इंतजार कर रहे विद्यार्थियों का अब इंतजार की घड़ी समाप्त हो चुकी है। झारखंड बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट की मदद से आप लोग चेक कर सकते हैं रोल नंबर और रोल कोड डालकर विद्यार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल के आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं। टॉपर लिस्ट भी इस वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं और देख सकते हैं कि कौन सा विद्यार्थी कितना नंबर लाकर टॉप किया है।
जैक बोर्ड 12वीं का परिणाम का इंतजार लाखों विद्यार्थी कर रहे हैं जैसा कि आप लोग जानते हैं परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी के बीच में आयोजित की गई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया था बीते दिन में कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है और डाटा एंट्री का काम चल रहा था।